जदयू के दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में छाए रहे ये दो अफसोस

पटना 
बिहार में एनडीए सरकार के दो बड़े किरदार जदयू और भाजपा बीते दो दिनों से अपने- अपने कार्यकर्ताओं के साथ भविष्य की रणनीति बनाने में व्यस्त रहे। जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक पटना में तो भाजपा का प्रशिक्षण शिविर राजगीर में दो दिनों तक चला। दोनों तरफ से एक सुर में उद्घोष भी हुआ कि एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। साथ ही, दोनों दलों ने खुद को और मजबूत करने के एजेंडे पर चिंतन- मंथन किया।

जदयू की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी व राज्य परिषद की बैठक में चुनाव में पहले से कम सीटें आने का दर्द दो अफसोस के बतौर सामने आया। पहला कि पार्टी अपने नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 15 सालों में बिहार में हुए विकास कार्यों को जनता के सामने ठीक से रख नहीं पाई और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का सकारात्मक जवाब नहीं दे पाई। दूसरा कि चुनाव में लोजपा की भूमिका से गठबंधन को लेकर जो भ्रम पैदा हुआ, उसे समय रहते दूर नहीं किया गया।

Source : Agency

15 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]